Русские видео

Сейчас в тренде

Иностранные видео


Скачать с ютуб बेटा समझ गया, बाप क्यों न समझा? || आचार्य प्रशांत, पुत्र गीता पर (2020) в хорошем качестве

बेटा समझ गया, बाप क्यों न समझा? || आचार्य प्रशांत, पुत्र गीता पर (2020) 1 месяц назад


Если кнопки скачивания не загрузились НАЖМИТЕ ЗДЕСЬ или обновите страницу
Если возникают проблемы со скачиванием, пожалуйста напишите в поддержку по адресу внизу страницы.
Спасибо за использование сервиса savevideohd.ru



बेटा समझ गया, बाप क्यों न समझा? || आचार्य प्रशांत, पुत्र गीता पर (2020)

🧔🏻‍♂️ आचार्य प्रशांत से मिलना चाहते हैं? लाइव सत्रों का हिस्सा बनें: https://acharyaprashant.org/hi/enquir... ⚡ आचार्य प्रशांत से जुड़ी नियमित जानकारी चाहते हैं? व्हाट्सएप चैनल से जुड़े: https://whatsapp.com/channel/0029Va6Z... 📚 आचार्य प्रशांत की पुस्तकें पढ़ना चाहते हैं? फ्री डिलीवरी पाएँ: https://acharyaprashant.org/hi/books?... 🔥 आचार्य प्रशांत के काम को गति देना चाहते हैं? योगदान करें, कर्तव्य निभाएँ: https://acharyaprashant.org/hi/contri... 🏋🏻 आचार्य प्रशांत के साथ काम करना चाहते हैं? संस्था में नियुक्ति के लिए आवेदन भेजें: https://acharyaprashant.org/hi/hiring... ~~~~~~~~~~~~~ वीडियो जानकारी: पार से उपहार शिविर, 13.3.20, अद्वैत बोधस्थल, ग्रेटर नॉएडा, उत्तर प्रदेश, भारत प्रसंग: पुत्रगीता:- महाभारत के शान्तिपर्व में भीष्म-युधिष्ठिर-संवाद के अन्तर्गत पुत्रगीता के रूप में एक प्राचीन आख्यान आता है, जिसमें सदा वेद-शास्त्रों के अध्ययन में तत्पर रहने वाले एक ब्राह्मण को उनके मेधावी नामक तत्त्वदर्शी पुत्र द्वारा ही बहुत मार्मिक उपदेश दिये गये हैं । प्रत्येक मनुष्य का जीवन क्षणभंगुर है, मृत्यु कभी भी बिना पर्व सूचना के आ सकती है, अतः प्रत्येक अवस्था में संसार की आसक्ति से बचकर धर्माचरण तथा सत्यव्रत का पालन करते रहना चाहिये, यही परमसाधन इस पुत्रगीता में बताया गया है। राजा युधिष्ठिर ने पूछा- पितामह! समस्त भूतों का संहार करने वाला यह काल बराबर बीता जा रहा है, ऐसी अवस्था में मनुष्य क्या करने से कल्याण का भागी हो सकता है? यह मुझे बताइये ॥१॥ भीष्म जी ने कहा- युधिष्ठिर! इस विषय में ज्ञानी पुरुष पिता और पुत्र के संवादरूप इस प्राचीन इतिहास का उदाहरण दिया करते हैं । तुम उस संवाद को ध्यान देकर सुनो ॥२॥ कुन्तीकुमार! प्राचीन काल में एक ब्राह्मण थे, जो सदा वेदशास्त्रों के स्वाध्याय में तत्पर रहते थे । उनको एक पुत्र हुआ, जो गुण से तो मेधावी था ही, नाम से भी मेधावी था ॥३॥ वह मोक्ष, धर्म और अर्थ में कुशल तथा लोकतत्त्व का अच्छा ज्ञाता था । एक दिन उस पुत्र ने अपने स्वाध्यायपरायण पिता से कहा- ॥४॥ पुत्र बोला- पिताजी ! मनुष्यों की आयु तीव्र गति से बीती जा रही है । यह जानते हुए धीर पुरुष को क्या करना चाहिये ? तात ! आप मुझे उस यथार्थ उपाय का उपदेश कीजिये, जिसके अनुसार मैं धर्म का आचरण कर सकूँ ॥५॥ पिता ने कहा-बेटा! द्विज को चाहिये कि वह पहले ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करते हुए सम्पूर्ण वेदों का अध्ययन करे; फिर गृहस्थाश्रम में प्रवेश करके पितरों की सद्गति के लिये पुत्र पैदा करने की इच्छा करे । विधिपूर्वक त्रिविध अग्नियों की स्थापना करके यज्ञों का अनुष्ठान करे । तत्पश्चात्‌ वानप्रस्थ-आश्रम में प्रवेश करे । उसके बाद मौनभाव से रहते हुए सन्यासी होने की इच्छा करे ॥६॥ पुत्र ने कहा-पिताजी! यह लोक जब इस प्रकार से मृत्यु द्वारा मारा जा रहा है, जरा-अवस्था द्वारा चारों ओर से घेर लिया गया है, दिन और रात सफलतापूर्वक आयु क्षयरूप काम करके बीत रहे हैं – ऐसी दशा में भी आप धीर की भाँति कैसी बात कर रहे हैं? ॥७॥ पिता ने पूछा-बेटा! तुम मुझे भयभीत-सा क्यों कर रहे हो? बताओ तो सही, यह लोक किस से मारा जा रहा है, किसने इसे घेर रखा है और यहाँ कौन-से ऐसे व्यक्ति हैं, जो सफलतापूर्वक अपना काम करके व्यतीत हो रहे हैं? ॥८॥ पुत्र ने कहा-पिताजी! देखिये, यह सम्पूर्ण जगत मृत्यु के द्वारा मारा जा रहा है । बुढ़ापे ने इसे चारों ओर से घेर लिया है और ये दिन-रात ही वे व्यक्ति हैं, जो सफलतापूर्वक प्राणियों की आयु का अपहरणस्वरूप अपना काम करके व्यतीत हो रहे हैं, इस बात को आप समझते क्‍यों नहीं हैं? ॥९॥ ये अमोघ रात्रियाँ नित्य आती हैं और चली जाती हैं । जब मैं इस बात को जानता हूँ कि मृत्यु क्षणभर के लिये भी रुक नहीं सकती और मैं उसके जाल में फँसकर ही विचर रहा हूँ, तब मैं थोड़ी देर भी प्रतीक्षा कैसे कर सकता हूँ? ॥१०॥ जब एक-एक रात बीतने के साथ ही आयु बहुत कम होती चली जा रही है, तब छिछले जल में रहने वाली मछली के समान कौन सुख पा सकता है? ॥११॥ जिस रात के बीतने पर मनुष्य कोई शुभ कर्म न करे, उस दिन को विद्वान् पुरुष 'व्यर्थ ही गया' समझें । मनुष्य की कामनाएँ पूरी भी नहीं होने पातीं कि मौत उसके पास आ पहुँचती है ॥१२॥ जैसे घास चरते हुए भेड़ों के पास अचानक व्याघ्री पहुँच जाती है और उसे दबोचकर चल देती है, उसी प्रकार मनुष्य का मन जब दूसरी ओर लगा होता है, उसी समय सहसा मृत्यु आ जाती है और उसे लेकर चल देती है ॥१३॥ मैं निवृत्तिपरायण होकर शान्तिमय यज्ञ में तत्पर रहूँगा, मन और इन्द्रियों को वश में रखकर ब्रह्मयज्ञ (वेद-शास्त्रों के स्वाध्याय) में लग जाऊँगा और मुनिवृत्ति से रहूँगा । उत्तरायण के मार्ग से जाने के लिये मैं जप और स्वाध्यायरूप वाग्यज्ञ, ध्यानरूप मनोयज्ञ और अग्निहोत्र एवं गुरुशुश्रूषादिरूप कर्मयज्ञ का अनुष्ठान करूँगा ॥३२॥ ब्राह्मणदेव पिताजी ! जब आप एक दिन मर ही जायँगे तो आपको इस धन से क्या लेना है अथवा भाई-बन्धुओं से आपका क्या काम है तथा स्त्री आदि से आपका कौन- सा प्रयोजन सिद्ध होनेवाला है? आप अपने हृदयरूपी गुफा में स्थित हुए परमात्मा को खोजिये । सोचिये तो सही, आपके पिता और पितामह कहाँ चले गये? ॥३८॥ भीष्म जी कहते हैं – नरेश्वर! पुत्र का यह वचन सुनकर पिता ने जैसे सत्य-धर्म का अनुष्ठान किया था, उसी प्रकार तुम भी सत्य-धर्म में तत्पर रहकर यथायोग्य बर्ताव करो ॥३९॥ ~ बच्चों को कैसी सलाह दें? ~ जीवन में सुधार कैसे हो? ~ सच्चे माता-पिता का क्या कर्त्तव्य होना चाहिए? ~ युवावस्था में समय कहाँ खर्च करें? ~ मेधावी के पिता में क्या खास बात थी? ~ अधिकांश लोगों के जीवन में किसी भी तरह के सुधार की शुरुआत क्यों नहीं हो पाती? ~ अज्ञान को काटना मुश्किल क्यों है? संगीत: मिलिंद दाते ~~~~~~~~~~~~~

Comments